आईसोलेशन वार्ड, क्‍वारेन्‍टाईन वार्ड एवं ओपीडी का जायजा 
 


आईसोलेशन वार्ड, क्‍वारेन्‍टाईन वार्ड एवं ओपीडी का जायजा 


ओपीडी में भीड़ नियंत्रित रखने एवं लाईन पर लगे रोगियों के बीच पर्याप्‍त दूरी बनाए रखने के दिए निर्देश
गुना 23 मार्च /          कलेक्‍टर श्री एस. विश्‍वनाथन ने निर्देशित किया है कि चिकित्‍सालय की ओपीडी में भीड़ को नियंत्रित करने और आने वाले मरीजों के मध्‍य एक-एक मीटर की दूरी रखने की व्‍यवस्‍था की जाए। इस उद्देश्‍य से चॉक-खडि़या निशान बनाए जाएं। ताकि लाईन लगते समय एक मरीज से दूसरा व्‍यक्ति संक्रमित नहीं हो। उन्‍होंने यह निर्देश जिला चिकित्‍सालय के निरीक्षण के दौरान दिए। 
 निरीक्षण के दौरान उन्‍होंने जिला चिकित्‍सालय में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों के उपचार कि व्‍यवस्‍थाओं की जानकारी ली तथा क्‍वारेन्‍टाईन वार्ड एवं आईसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया एवं उपलब्‍ध संसाधनों का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्‍होंने उपचार हेतु आवश्‍यक उपकरण, ब्‍लड प्रेशर नापने कि किट, पल्‍स ऑक्‍सीमीटर, थर्मल स्‍केनर एवं आपातकालीन मेडिकल किट उपलब्‍धता की भी जानकारी ली। उन्‍होंने चिकित्‍सकों सहित अन्‍य व्‍यवस्‍थाएं सुदृढ रखने के निर्देश भी दिए।
 इस दौरान उन्‍होंने एबी रोड पर स्‍थापित 9 बिस्‍तरों वाले आईसोलेशन वार्ड एवं 120 बिस्‍तरों वाले क्‍वारेन्‍टाईन वार्ड का भी जायजा लिया। उन्‍होंने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित भरती मरीजों के लिए खाने के बर्तन पृथक-पृथक रहें और उनके कपड़ों भी रोजाना धुलाई एवं साफ-सफाई हो।
 बाद में उन्‍होंने जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में निर्देशित किया कि राजस्‍थान सीमा पर चैक पोस्‍ट उमरथाना, धरनावदा एवं भंवरा में 10-10 बिस्‍तरों वाले क्‍वारेन्‍टाईन वार्ड स्‍थापित किए जाएं ताकि मरीज को वहीं रखा जाए और मरीज को अन्‍यत्र नही ले जाना पडे।
 उन्‍होंने प्रायवेट चिकित्‍सालयों को 10-10 रेपिड एक्‍शन रिस्‍पॉन्‍स टीम बनाने, एंबुलेंस तैयार रखने, आईसोलेशन वार्ड एवं क्‍वारेन्‍टाईन वार्ड चिकित्‍सीय उपकरणों सहित स्‍थापित करने के निर्देश दिए। उन्‍होंने कहा कि आवश्‍यकता के समय मानव संसाधन, दवा एवं चिकित्‍सीय उपकरण उपलब्‍ध रहें, यह सभी संबंधित सुनिश्चित करें।