जबलपुर और भोपाल में कर्फ्यू
भोपाल । चौथी बार शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक्शन मोड में आ गए हैं। राजभवन से सीधे मंत्रालय पहुंचकर उन्होंने कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए आधी रात तक उच्च स्तरीय बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भोपाल और जबलपुर में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इन दोनों जिलों में कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान सिर्फ अत्यावश्यक वस्तुएं और सेवाएं ही उपलब्ध रहेंगी। इसमें ढिलाई न बरती जाए। किसी भी सूरत में माहौल नहीं बिगड़ना चाहिए। यदि जरूरत हो तो सख्ती भी की जाए। निजी अस्पतालों में भी इलाज की व्यवस्था बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस को लेकर मंत्रालय में मैराथन बैठक की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि स्थानीय निवासियों को जरूरी होने पर ही घर से निकलने की इजाजत होगी।