कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा द्वारा जिले में धारा 144 लगाई
 

 


     हरदा |  कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा द्वारा जिले में धारा 144 लगाई गई है। किराना दुकानों के खुलने का समय भी सुबह से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है। प्रशासन प्रयासरत है कि कम से कम लोग आवश्यकता होने पर ही अपने घरों से बाहर निकले। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हरदा श्री एचएस चौधरी ने बताया कि हरदा शहर के किराना  व्यापारियों से चर्चा के उपरांत कई किराना व्यापारियों ने सहमति जताई है कि वे इस अवधि में लोगों को किराना सामान की होम डिलीवरी करवाएंगे ताकि उन्हें अपने घरों से बाहर ना निकलना पड़े। श्री चौधरी ने बताया कि रूपजी ट्रेडिंग कम्पनी ( 9575686877), सत्यनारायण/पुरुषोत्तमदास सोमानी (9425045084), अपना बाज़ार (9669943795), खेतान सुपर मार्केट (9425042458), बाबूलाल मूंदड़ा (9977947757), सेंटर पॉइंट किराना (9826696230), धनलक्ष्मी ट्रेडर्स (7974019344) एवं गुर्जर ट्रेडर्स (7987297458) ऐसे प्रतिष्ठान है जिनके द्वारा किराना सामान की होम डिलीवरी करने की सहमति प्रदान गयी है।